Hisar News: शहर का नया आकर्षण केंद्र बना आई लव हिसार सेल्फी प्वाइंट

हिसार। हिसार के लिए प्यार मेरी रग-रग में है। मेरे ख्याल से हर शहरवासी को हिसार बहुत प्यारा है। आज मुझे आई लव हिसार सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करते हुए इसलिए भी ज्यादा खुशी हो रही है कि अब हिसार के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए शहर के बीचोंबीच हमारे पास एक जगह है। यह बात भाजपा जिला कोषाध्यक्ष तरुण जैन ने अग्रवाल वैश्य समाज हिसार व महाराजा अग्रसेन प्रचार-प्रसार सेवा ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। इसके साथ-साथ तरुण जैन से प्रतिमा के पास ही दोनों संगठनों द्वारा बनाए गए आई लव हिसार सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज बुड़ाकिया द्वारा की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से निगम पार्षद जगमोहन मित्तल, दिनेश बंसल, कर्ण अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, आत्माराम गर्ग, संजय गर्ग, संजीव गोयल, राकेश गोयल, सुमित मित्तल, अजय कुमार गर्ग, सुमित बंसल, विक्की बंसल, विकास लाहौरीया, अंजनी कंसल, मुनीश बंसल, दिनेश बंसल आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: शहर का नया आकर्षण केंद्र बना आई लव हिसार सेल्फी प्वाइंट #SELFIEPOINT #ILOVEHISAR #SubahSamachar