भोपाल में लगे I Love Mahadev के बैनर, जाग्रत हिंदू मंच के संरक्षक बोले- महाकाल हमारी आस्था के केंद्र में

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शीतल दास की बगिया में शनिवार को जाग्रत हिंदू मंच ने I Love Mahadev लिखे बैनर लगाकर अपनी आस्था का अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि महाकाल हमारी आस्था के केंद्र हैं और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जाग्रत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. केसवानी ने कहा कि महाकाल सिर्फ उज्जैन या मध्य प्रदेश के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की आस्था के केंद्र हैं। उन्होंने कहा, “महाकाल देवों के देव और कालों के काल हैं, सृष्टि का संचालन महाकाल ही करते हैं। मध्य प्रदेश को यह सौभाग्य प्राप्त है कि यहां महाकाल और ओंकारेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग हैं।” उन्होंने कहा कि यदि कोई अपने ईष्ट को पूजता है और उनके बैनर लगाता है तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ये भी पढ़ें-MP News:मैपकॉस्ट में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायतों पर पर्दा डालने की कोशिश, आरोपी DG से ही मांगी रिपोर्ट गंगा-जमुनी तहजीब का देश है भारत डॉ. केसवानी ने कहा कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर दूसरे धर्मों के लोग अपने धार्मिक पोस्टर और बैनर लगाते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। “यह देश गंगा-जमुनी तहजीब का देश है। हर धर्म को मानने वालों को अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार है। ये भी पढ़ें-MP News:राहुल-प्रिंयका बयान पर कैलाश विजयवर्गीय की सफाई बोले - मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं पत्थरबाजों और जिहादियों पर साधा निशाना हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आपत्ति केवल उन लोगों से है जो धार्मिक आयोजनों पर हमला करते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा जी के जुलूस या हनुमान जी के जुलूस पर पथराव करने वालों से हमें आपत्ति है। हमें थूकबाजों और पत्थरबाजों से दिक्कत है, जो समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं।” डॉ. केसवानी ने आगे कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी गतिविधियां सामाजिक सौहार्द को तोड़ने का काम करती हैं और इन्हें किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये भी पढ़ें-MP News:सोयाबीन खरीदी की प्रदेश में फिर लागू होगी भावांतर योजना, मुख्यमंत्री ने किया एलान मोहन सरकार करेगी सख्त कार्रवाई जाग्रत हिंदू मंच ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार इस तरह के तत्वों पर कठोर कार्रवाई करेगी। मंच ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भोपाल में लगे I Love Mahadev के बैनर, जाग्रत हिंदू मंच के संरक्षक बोले- महाकाल हमारी आस्था के केंद्र में #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Mahakal #JagrutHinduManch #BhopalNews #ILoveMahadev #IndianCulture #ReligiousFaith #DrDurgeshKeswani #Spirituality #Mandi #SubahSamachar