आई लव मोहम्मद विवाद: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले-हर मुसलमान के दिल में मोहम्मद, दिखाने की जरुरत नहीं!

सहारनपुर जनपद में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को बरेली में हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया। अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मस्जिद इबादत की जगह है, वहां नमाज पढ़ने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं, न कि उत्पात करने के लिए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद के लिए मोहब्बत हर मुसलमान के दिल में होती है, इसे किसी को दिखाने या साबित करने की जरूरत नहीं है। इमरान मसूद ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि आई लव मोहम्मद। सांसद ने कहा किमोहम्मद मेरी जिंदगी का मकसद हैं और उनके आदर्शों व उसूलों पर चलना ही असली पैगाम है। यह नहीं कि सड़क पर आकर इस तरह की हरकतें करें। यह समझना मुश्किल है कि आखिर ऐसा तमाशा क्यों किया जा रहा है। किसी हाल में यह जायज नहीं है और इससे बचना होगा। यह भी पढ़ें:मेरठ में भाजपा नेता की हत्या:प्रमोद भड़ाना को दिनदहाड़े गोली मारी, रंजिश में आरोपी रॉबिन ने उतारा मौत के घाट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आई लव मोहम्मद विवाद: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले-हर मुसलमान के दिल में मोहम्मद, दिखाने की जरुरत नहीं! #CityStates #Saharanpur #इमरानमसूद #कांग्रेससांसद #बरेलीघटना #मुसलमान #मोहम्मद #सहारनपुर #आईलवमोहम्मदविवाद #सहारनपुरन्यूज #SubahSamachar