शाही विरासत का प्रतीक लखनऊ अच्छा लगा: सुष्मिता सेन

लखनऊ। बॉलीवुड सुपरस्टार एवं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने कहा कि नवाबों के शहर में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। यह शहर संस्कृति, शालीनता और कलात्मकता का पर्याय रहा है। अपनी शाही विरासत, साहित्य और प्रदर्शन कलाओं से लेकर चिकनकारी के लिए यह मशहूर है। यह आज भी आधुनिकता को अपनाते हुए गौरवशाली परंपराओं को संजोए हुए है।पूर्व मिस यूनिवर्स शुक्रवार शाम गोमती नगर के पत्रकारपुरम स्थित एक ज्वैलरी शोरूम का उद्घाटन करने पहुंची थीं। उन्हें शाम 4:30 बजे आना था, लेकिन वह करीब 7:20 बजे पहुंचीं। सुष्मिता सेन के पहुंचने पर भीड़ को नियंत्रित करने में बाउंसर और स्थानीय पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस मौके पर उन्होंने कई महिलाओं व युवतियों के अनुरोध पर सेल्फी भी दी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की। मौके पर शोरूम के सीएमडी डॉ. सौरभ गाडगिल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शाही विरासत का प्रतीक लखनऊ अच्छा लगा: सुष्मिता सेन #ILovedLucknow #TheEpitomeOfRoyalHeritage:SushmitaSen #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar