Trump Teary Eyes: 'मेरी आंखों से आंसू आ रहे लेकिन..', नक्शे में 'अमेरिका की खाड़ी' नाम देखकर भावुक हुए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) को ओवल ऑफिस में एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान नक्शे में 'अमेरिका की खाड़ी' का नाम देखने के बाद भावुक हो गए। उन्होंने नक्शे की ओर इशारा करते हुए कहा, मैं बस इसे देख रहा हूं। यह बहुत खूबसूरत है, वास्तव में बहुत खूबसूरत। मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं, लेकिन यह मत कहिएगा कि ट्रंप टूट गए और रो पड़े।ट्रंप की विशेष सलाहकार और संचार सलाहकार मार्गो मार्टिन ने 'एक्स' पर इसका वीडियो साझा किया। President @realDonaldTrump gets teary eyed looking at the Gulf of America 🤣 pic.twitter.com/HtEah5W9hf — Margo Martin (@MargoMartin47) February 25, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 22:41 IST
Trump Teary Eyes: 'मेरी आंखों से आंसू आ रहे लेकिन..', नक्शे में 'अमेरिका की खाड़ी' नाम देखकर भावुक हुए ट्रंप #World #International #DonaldTrump #SubahSamachar