Vodafone: एजीआर मामले में राहत भरे निर्देश के बाद वोडाफोन को अब एक और अच्छी खबर, आयकर विभाग वापस लेगा ये केस

सरकार के बकाया एजीआर मामले पर कोर्ट से राहत मिलने के बाद भारत में वोडाफोन समूह को एक और बड़ी राहत मिली है। आयकर विभाग ने ब्रिटिश दूरसंचार कंपनी के कॉल सेंटर व्यवसाय की बिक्री से जुड़ी लंबे समय से पेंडिंग 8,500 करोड़ रुपये के ट्रांसफर प्राइसिंग मामले को वापस ले लिया है। आयकर विभाग का यह मामला वित्त वर्ष 2008 में आंतरिक पुनर्गठन और वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग्स बीवी के सौदों से जुड़ा है। इस लेनदेन के तहत वोडाफोन इंडिया के अहमदाबाद स्थित कॉल सेंटर व्यवसाय को हचिसन व्हाम्पोआ प्रॉपर्टीज इंडिया को बेची गई थी विभाग की ओर से वोडाफोन के खिलाफ यह मामला वापस लेने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नकदी संकट से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया को उसके संपूर्ण समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) देनदारियों, जिसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है पर एक विशेष पैकेज बनाने की अनुमति दी थी। एजीआर की कुल बकाया राशि 83,400 करोड़ रुपये से अधिक है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vodafone: एजीआर मामले में राहत भरे निर्देश के बाद वोडाफोन को अब एक और अच्छी खबर, आयकर विभाग वापस लेगा ये केस #BusinessDiary #National #SubahSamachar