Chamba News: होली के बाद आऊंगा घर, आखिरी बार परिवार से बिंदू ने कही थी यह बात

परिवार को जिसके आने की थी खुशी, उसका शव पहुंचते ही छा गया मातममृतक अपने पीछे छोड़ गया पत्नी और दो बच्चेसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। भाई में शनिवार को छुट्टी लेकर परिवार से मिलने घर आऊंगा। होली पर्व पर इसलिए घर नहीं आ सकता। क्योंकि उसके साथ काम करने वाला दूसरा व्यक्ति छुट्टी पर गया है। उसके आने के बाद वह घर आएगा। यह बात चांजू कालोनी में आग लगने से जिंदा जले बिंदू ठाकुर ने अपने बड़े भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से आखिरी बार फोन पर बात करते समय शुक्रवार शाम को कही थी। उसे क्या पता था कि शनिवार को वह घर तो जाएगा, लेकिन जिंदा नहीं बल्कि उसकी देह जाएगी। शुक्रवार को होली का पर्व उसने चांजू में परियोजना कर्मचारियों के साथ मिलकर मनाया। क्योंकि उसे होली वाले दिन छुट्टी नहीं मिल पाई थी। उसी दिन शाम को जब उसने अपने घर फोन किया तो उस दौरान कहा कि वह शनिवार को घर आएगा। साथ में यह भी कहा कि शाम को ठंड काफी बढ़ गई है। इसलिए कमरे में हीटर लगाकर ठंड से गर्माहट ले रहा हूं। यही बातें करने के बाद वह अपने कमरे में सो गया। देर रात अचानक कालोनी में आग लग गई। अन्य कर्मचारी चीख-पुकार सुनकर कालोनी से बाहर निकल आए, लेकिन बिंदू कमरे में धुआं भरने के कारण अपना दरवाजा नहीं खोल पाया। हालांकि अन्य कर्मचारियों ने उसका दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण नहीं खुल पाया। आग बुझाने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो वह दरवाजे के पास ही झुलसी हुई हालत में पड़ा था। जिसे देख यही लग रहा था कि वह दरवाजा खोलने के लिए उठा तो था, लेकिन दरवाजा खोल नहीं पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: होली के बाद आऊंगा घर, आखिरी बार परिवार से बिंदू ने कही थी यह बात #IWillComeHomeAfterHoli #BinduHadToldThisToTheFamilyForTheLastTime #SubahSamachar