सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे, देश के लिए सिर कटा देंगे: केजरीवाल

आप संयोजक ने पार्टी विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ संवाद कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को पार्टी विधायकों, पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ संवाद करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता या परिवार के लिए कभी समझौता नहीं करेगी बल्कि देश के लिए जरूरत पड़ी तो सिर भी कटा देगी।केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच छुपा गठबंधन है। भाजपा ने फर्जी केस बनाकर आप नेताओं को जेल भेज दिया लेकिन गांधी परिवार पर नेशनल हेराल्ड जैसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह साफ दिखाता है कि दोनों पार्टियां एक-दूसरे से समझौते की राजनीति कर रही हैं। भाजपा ने छह माह में ही राजधानी का बुरा हाल कर दिया है। लोगों को अब यह समझ आ रहा है कि आप सरकार कितनी अच्छी थी। भाजपा अब सब्सिडी खत्म कर फ्री बिजली योजना बंद करने जा रही है जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने का काम कर रही है। ईडी अधिकारियों ने भारद्वाज का बयान बदलवाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने विरोध किया और जेल जाने के लिए भी तैयार हो गए।छह माह में चरमराई व्यवस्थाकेजरीवाल ने कहा कि छह माह की दिल्ली सरकार से न सिर्फ बिजली-पानी की व्यवस्था चरमरा गई है बल्कि निजी स्कूल फीस, टूटी सड़कें और सीवर जाम जैसी समस्याओं से जनता परेशान है। हमारे शासन में 10 साल तक बिजली नहीं गई थी। इन लोगों ने फिर से दिल्ली में पावर कट शुरू करा दिए। गरीबों की झुग्गियां तोड़ी जा रही हैं और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। मोदी सरकार ने घुटने टेकेउन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया लेकिन मोदी सरकार ने इसका जवाब देने के बजाय घुटने टेक दिए। मोदी ने एक आदमी के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया। केजरीवाल ने पार्टी नेताओं को जनता के बीच बने रहने और उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे जितनी साजिश कर ले अगला चुनाव में दिल्ली की जनता आप को जिताएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे, देश के लिए सिर कटा देंगे: केजरीवाल #IWillNotCompromiseForPower #IWillSacrificeMyLifeForTheCountry:Kejriwal #SubahSamachar