IAF: 'प्रशिक्षण प्रणाली में बड़े बदलाव की जरूरत', वायुसेना प्रमुख बोले- आधुनिक युग में हर वक्त तैयार रहना होगा
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा है कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों और नई तकनीकों के दौर में सेना को हर समय तैयार और सक्षम बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण प्रणाली में बड़े बदलाव की जरूरत है। वे शुक्रवार को बंगलूरू स्थित मुख्यालय प्रशिक्षण कमान में आयोजित 'ट्रेनिंग कमांड कमांडर्स कॉफ्रेंस 2025 की अध्यक्षता कर रहे थे। यह सम्मेलन 23 और 24 अक्तूबर को हुआ, जिसमें वायुसेना के सभी प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के कमांडर शामिल हुए। यह भी पढ़ें - Andhra Mishap: बस ड्राइवर या बाइक सवार किसकी गलती से हुआ हादसा मृतकों की पहचान जारी, पढ़ें अब तक के सभी अपडेट 'वैश्विक खतरे और नई तकनीकें तेजी से बदल रही हैं' वायुसेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस सम्मेलन में प्रशिक्षण दर्शन में बदलाव, बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण, और प्रशिक्षण पद्धतियों को नए परिचालन जरूरतों के अनुरूप ढालने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि वैश्विक खतरे और नई तकनीकें तेजी से बदल रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए वायुसेना की प्रशिक्षण प्रणाली को लचीला, आधुनिक और तकनीक आधारित बनाया जाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:48 IST
IAF: 'प्रशिक्षण प्रणाली में बड़े बदलाव की जरूरत', वायुसेना प्रमुख बोले- आधुनिक युग में हर वक्त तैयार रहना होगा #IndiaNews #National #Iaf #AirChiefMarshalApSingh #TrainingOverhaul #GlobalThreats #TransformingMilitaryTraining #DefenceForces #Adaptable #Efficient #SubahSamachar
