Meerut: आईएएस अधिकारी नारयणी भाटिया बनीं अमर उजाला की अतिथि संपादक, बोलीं-अखबार जीवन का हिस्सा

नवरात्र में देवी विभिन्न स्वरूपों की पूजा होती है। महिला शक्ति को ध्यान में रखते हुए शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर अमर उजाला कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की प्रशिक्षु अधिकारी नारायणी भाटिया को अतिथि संपादक बनाया गया। उन्होंने इस दौरान खबरों को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आज के दिन के लिए अखबार में खासतौर पर किस तरह की खबरों को प्राथमिकता मिले, इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अखबार जीवन का अहम हिस्सा है। जीवन में सफलता के लिए पढ़ना, सीखना बहुत जरूरी है। महिलाएं कहीं भी कमतर नहीं हैं। समाचार पत्र ही नहीं समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा मिलना चाहिए। हर व्यक्ति की सोच और पसंद अलग-अलग होती है। उनकी सफलता में समाचार पत्रों की अहम भूमिका रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2024, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: आईएएस अधिकारी नारयणी भाटिया बनीं अमर उजाला की अतिथि संपादक, बोलीं-अखबार जीवन का हिस्सा #CityStates #Meerut #AmarUjala #MeerutNews #Ias #IasOfficer #NarayaniBhatia #AmarUjalaMeerut #UpNews #SubahSamachar