Vande Bharat: वंदे भारत में कचड़ा! आईएएस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यह तस्वीर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण द्वारा शेयर की गई है। फोटो में ट्रेन के अंदर कचड़ा दिख रहा है। साथ ही एक व्यक्ति हाथ में झाड़ूलिए हुए है। आईएएस अधिकार ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है- वी द पीपुल (We The People), जिसके बाद यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स इस तस्वीर को काफी ट्रोल करते हुए कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर को साझा करते हुए कोई लिख रहा है कि हम कभी नहीं सुधरेंगे तो कई लोग स्वच्छ भारत अभियान पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स ने किए कई तरह के कमेंट तस्वीर साझा करते हुए रवींद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा है क्या हम इस हाईटेक ट्रेन के लायक हैं। वहीं याग्नेश पुरी ने लिखा है कि सच में, हम इसके लायक नहीं हैं। वहीं अजय दीप नाम के यूजर ने लिखा है, वास्तव में सर, हम भारतीय थर्ड क्लासक कोच के लायक हैं। हम वंदे भारत ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं को पचा नहीं पाते। स्वच्छता अभियान को लेकर भी हुआ कमेंट वहीं निर्मल बरनवाल नाम के यूजर ने लिखा है- हम नहीं सुधरेंगे, एक अकेला पिछले आठ सालों से स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे हैं, पर कुछ आदत से मजबूर होते हैं। वहीं, असलम खान ने लिखा है- ये तस्वीर तो 'हम नही सुधरेंगे' जैसा भाव दर्शा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- भारत में मेड इन इंडिया बनाम भारत में लाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 19:48 IST
Vande Bharat: वंदे भारत में कचड़ा! आईएएस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया #IndiaNews #National #VandeBharatExpress #VandeBharatExpressTrain #SubahSamachar