Uttarakhand: मुख्यालय छोड़ने से पहले सीएस की अनुमति लेंगे आईएएस अधिकारी, मुख्य सचिव कार्यालय ने जारी किए आदेश

भारतीय प्रशासनिक सेवा के कतिपय अधिकारी मुख्य सचिव से पूर्व अनुमति के बगैर मुख्यालय छोड़कर अवकाश पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसका संज्ञान लेते हुए सभी आईएएस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। छुट्टी पर या मुख्यालय छोड़ने से पहले सभी आईएएस अधिकारियों को मुख्य सचिव को अवगत कराना होगा और अनिवार्य रूप से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में स्टाफ ऑफिसर-मुख्य सचिव ललित मोहन आर्य ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के निर्देशों पर सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के अवकाश के संबंध में आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के कतिपय अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ रहे हैं। ये भी पढ़ेंHaridwar:गृहमंत्री का बेटा बनकर मंत्री बनाने के नाम पर विधायकों से मांगी रंगदारी, दिल्ली से एक आरोपी गिरफ्तार इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सभी अधिकारी विविध अवकाश जैसे ईएल, सीसीएल, भ्रमण अवकाश, अर्धवेतन अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश पर जाने व मुख्यालय छोड़ने से पहले इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से मुख्य सचिव को देंगे और अवकाश के लिए अनुमति प्राप्त करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: मुख्यालय छोड़ने से पहले सीएस की अनुमति लेंगे आईएएस अधिकारी, मुख्य सचिव कार्यालय ने जारी किए आदेश #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #IasOfficers #UttarakhandNews #Cs #SubahSamachar