ICAI CA September Result: सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, जानें समय

ICAI CA September Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित सीए सितंबर परीक्षा 2025 के परिणाम आज 3 नवंबर, 2025 को जारी किए जा सकते हैं। सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे। आईसीएआईद्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सीएफाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम लगभग दोपहर 2 बजे, जबकि फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट लगभग शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा। ICAI CA सितंबर परीक्षा 2025 के परिणाम के साथ ही संस्थान प्रत्येक स्तर यानी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत और मेरिट सूची भी जारी करेगा। यह परीक्षाएं सितंबर 2025 के पहले तीन हफ्तों में आयोजित की गई थीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ICAI CA September Result: सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, जानें समय #Education #National #IcaiCaSeptemberResult #SubahSamachar