ICC ODI Team: आईसीसी ने चुनी साल 2022 की वनडे टीम, श्रेयस अय्यर और सिराज शामिल, बाबर आजम को मिली कप्तानी
आईसीसी ने मंगलवार (24 जनवरी) को 2022 के लिए वनडे टीम ऑफ द ईयर का एलान कर दिया है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने इस टीम की कमान सौंपी है। उन्हें टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं मिली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 14:39 IST
ICC ODI Team: आईसीसी ने चुनी साल 2022 की वनडे टीम, श्रेयस अय्यर और सिराज शामिल, बाबर आजम को मिली कप्तानी #CricketNews #International #Icc #IccAwards #IccOdiTeamOfTheYear #ShreyasIyer #Siraj #BabarAzam #BabarAzamCaptain #IccOdiTeamOfTheYearCaptain #SubahSamachar