Shimla News: शिमला में कड़ाके की ठंड के बीच सुबह और शाम के सत्र में आइस स्केटिंग

शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में गुरुवार को सुबह और शाम के वक्त दोनों सत्रों में स्केटिंग हुई। रिंक के करीब आधे से ज्यादा हिस्से में बर्फ जमी है, बावजूद इसके स्केटिंग के रोमांचक खेल के दीवाने स्केटिंग करने के लिए कड़ाके की ठंड में रिंक में पहुंच रहे हैं। रिंक में इस सीजन के गुरुवार को हुए दोनों सत्रों को मिलाकर 27 सत्र हो चुके हैं। यहां बड़ी संख्या में सैलानी व स्थानीय लोग स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।शिमला आइस स्केटिंग रिंक क्लब ने गुरुवार से यहां आइस हॉकी का प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है। क्लब के अनुसार 15 दिनों तक स्केटिंग जारी रहेगी। मौसम की स्थिति को देखते हुए जिम्नास्टिक के आयोजन पर विचार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: शिमला में कड़ाके की ठंड के बीच सुबह और शाम के सत्र में आइस स्केटिंग #CityStates #HimachalPradesh #RampurBushahar #Shimla #IceSkatingShimla #IceSkatingRinkShimla #IceSkatingNews #IceSkatingShimlaNews #ShimlaIceSkatingNews #SubahSamachar