ICICI Bank: अब 50 हजार नहीं इतने पैसे रखने होंगे खाते में, मिनिमम बैलेंस की लिमिट को लेकर बैंक का यू-टर्न
ICICI Bank Minimum Balance Limit: आज के समय में लगभग हर किसी का बैंक अकाउंट होता है और कई लोगों के तो एक से अधिक बैंक खाते होते हैं। जहां एक बैंक खाता लोगों का सैलरी का होता है, तो वहीं एक ऐसा खाता जरूर होता है जो सेविंग होता है। इस अकाउंट में लोग अपने पैसों को रखते हैं और इसमें बचत भी करते हैं आदि। अगर जीरो बैंक खाते को छोड़ दें तो बाकी खातों में एक मिनिमम बैलेंस रखना होता है। इसी क्रम में पिछले दिनों आईसीआईसीआई बैंक ने मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया था। ऐसे में लोगों के लिए ये अच्छी खबर नहीं थी, लेकिन अब इस पर बैंक ने यू-टर्न लिया है और इस लिमिट को घटाकर ग्राहकों को राहत दी है। तो चलिए जानते हैं कितनी लिमिट घटाई गई है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 07:07 IST
ICICI Bank: अब 50 हजार नहीं इतने पैसे रखने होंगे खाते में, मिनिमम बैलेंस की लिमिट को लेकर बैंक का यू-टर्न #Utility #National #IciciBank #IciciBankMinimumBalance #SubahSamachar