ICSI CS Exam Dates Out: कंपनी सचिव जून 2023 सत्र परीक्षा की तिथियां जारी, यहां देखें कब-कौनसा पेपर?
ICSI CS June 2023 Exam Dates Out: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सचिव एक्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल जून 2023 सत्र की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। कंपनी सचिव कार्यकारी, व्यावसायिक परीक्षा 2023 एक जून से 10 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icsi.edu के माध्यम से शेड्यूल की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी सेक्रेटरी जून सत्र की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 11, 12, 13 और 14 जून को किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने के लिए आरक्षित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 17:19 IST
ICSI CS Exam Dates Out: कंपनी सचिव जून 2023 सत्र परीक्षा की तिथियां जारी, यहां देखें कब-कौनसा पेपर? #Education #National #IcsiCsExamDatesOut #IcsiCs #IcsiCsExam #IcsiCsExamDates #SubahSamachar