ICSI CS December 2025: सीएस दिसंबर सत्र के लिए फिर से आवेदन शुरू, विलंब शुल्क के साथ यहां से करें रजिस्ट्रेशन
ICSI CS December 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने 23 अक्टूबर से कंपनी सचिव (CS) दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण फिर से खोला है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर विलंब शुल्क के साथ नामांकन कर सकते हैं, मॉड्यूल जोड़ सकते हैं और उच्च योग्यता के आधार पर छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र कर सकते हैं परीक्षा केंद्र और मॉड्यूल में बदलाव आईसीएसआई ने बताया कि सीएस दिसंबर 2025 पंजीकरण विंडो 25 अक्तूबर तक खुलेगी। पंजीकृत अभ्यर्थी 26 अक्तूबर से 21 नवंबर 2025 तक शाम 4 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र, माध्यम, मॉड्यूल और वैकल्पिक विषय में बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 11:17 IST
ICSI CS December 2025: सीएस दिसंबर सत्र के लिए फिर से आवेदन शुरू, विलंब शुल्क के साथ यहां से करें रजिस्ट्रेशन #Education #National #IcsiCsDecember2025 #SubahSamachar