Exclusive: नेपाल की कालीगंडकी के पत्थर से अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति, जांच में जुटे विशेषज्ञ
अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाने के लिए नेपाल की कालीगंडकी नदी के पत्थरों को अयोध्या पहुंचाया जाएगा। उन पत्थरों को नेपाल बेनी से उत्तर गलेश्वरधाम तक 3 किमी क्षेत्र से लाया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम कालीगंडकी में शालीग्राम पत्थर की पहचान करने में जुटी है। बेनी नगर पालिका के प्रमुख सूरत केसी ने बताया कि कालीगंडकी नदी के जल प्रवाह से पवित्र किए गए 7 फीट लंबाई, 5 फीट चौड़ाई और 3.5 फीट मोटाई के 2 पत्थर की तलाश की जा रही। काली गंडकी ही विश्व की वह नदी है जिस नदी में शालीग्राम पत्थर मिलता है। पूर्व नेपाल सरकार की कैबिनेट ने जनकपुर स्थित जानकी मंदिर के माध्यम से शिला को भारत भेजने का निर्णय लिया था। उसके बाद गंडकी राज्य सरकार सैद्धांतिक समझौता किया। 19 नवंबर 2021 को राम जन्मभूमि तीर्थ कार्यालय ने अयोध्या में राम की मूर्ति बनाने के लिए कालीगंडकी पत्थर भेजने के लिए जानकी मंदिर को पत्र भेजा था। संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने जनकपुरधाम और अयोध्याधाम के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए मंत्रिपरिषद को यह प्रस्ताव दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 16:44 IST
Exclusive: नेपाल की कालीगंडकी के पत्थर से अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति, जांच में जुटे विशेषज्ञ #CityStates #Maharajganj #UttarPradesh #IdolOfLordShriRam #ShriRam #Ayodhya #KaligandakiOfNepal #NepalNews #Exclusive #महराजगंजताजासमाचार #महराजगंजसमाचार #SubahSamachar