Rajouri IED Recovered: राजोरी के दस्सल में IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने की निष्क्रिय
राजोरी शहर में रविवार की शाम एक और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की गई है। इस बार शहर से पांच किलोमीटर दूर दस्सल इलाके में यह आईईडी मिली है। इसका वजन लगभग एक किलो बताया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते ने रात करीब 11:00 बजे चिंगस इलाके में इसे निष्क्रिय कर दिया। इस महीने में राजोरी जिले में आईईडी मिलने की यह चौथी वारदात है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो उन्होंने सूचना दी कि राजोरी के दस्सल इलाके में कहीं आईईडी रखी है, जिसे पुलिस की टीम ने रविवार रात करीब 8:30 बरामद कर लिया और उसे राजोरी-जम्मू हाईवे स्थित चिंगस इलाके में सुनसान स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। इसके अलावा कुछ दिन पहले खेवरा से मिली आईईडी को भी पुलिस ने रविवार रात को ही चिंगस इलाके में निष्क्रिय कर दिया। एसएसपी ने दोनों आईईडी को निष्क्रिय करने की पुष्टि की है। इससे पहले शाम को ही राजोरी-बुद्धल सड़क मार्ग स्थित कोटरंका के जगलानू इलाके में एक आईईडी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में यह अफवाह निकली। पुलिस ने बताया कि कोटरंका पुलिस स्टेशन के पास एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गई। उसके आईईडी होने का संदेह था, लेकिन वह ऐसी डिवाइस निकली जिससे तेज रोशनी निकल रही थी। एक बार फिर आईईडी मिलने की प्राथमिक सूचना से हड़कंप मच गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 00:59 IST
Rajouri IED Recovered: राजोरी के दस्सल में IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने की निष्क्रिय #CityStates #Jammu #Srinagar #Rajouri #JammuAndKashmir #SubahSamachar