Saharanpur News: परीक्षा से वंचित हुआ कोई छात्र, तो प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार

सहारनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा से वंचित रहता है तो उसका उत्तरदायित्व संबंधित प्रधानाचार्य होंगे। ऐसे में प्रधानाचार्यों को चाहिए कि वह प्री-बोर्ड परीक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। वह गुरुनानक इंटर कॉलेज में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्यों को बुलाया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त ने कहा कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक होनी हैं। विद्यालय में पंजीकृत सभी छात्र और छात्राओं को ग्रुप अथवा अभिभावकों के माध्यम से सूचित कर प्री-बोर्ड परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करा कर निधारित समय सीमा के भीतर प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएं। सूचना के अभाव में कोई भी छात्र/ छात्रा परीक्षा से वंचित न रहे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। इसी प्रकार उक्त के उपरांत 21 से 28 जनवरी तक 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने विद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए पंजीकृत समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित कर निर्धारित समयावधि के भीतर प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करा लें। सूचना के अभाव में किसी भी छात्र -छात्रा की प्रयोगात्मक परीक्षा न छूटे, साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएं। - स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरों होगी निगरानीउन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया जाए, जिसमें प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रखरखाव एवं उनके व्यवहार के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि का संचालन बिल्कुल न हो। यह स्ट्रांग रूम एवं इसमें प्रश्नपत्रों को रखे जाने वाली डबल लॉक युक्त अलमारी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। बैठक में डॉ. सुशील पुंडीर, डॉ. अरविंद शर्मा, सतीश कुमार कौशिक, संजय कुमार जैन, मोहन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: परीक्षा से वंचित हुआ कोई छात्र, तो प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार #IfAnyStudentIsDeprivedOfTheExam #ThenThePrincipalWillBeResponsible #SubahSamachar