Noida News: निगम चुनाव में भाजपा जीती तो रिहायशी काॅलोनियों का होगा कायाकल्प
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने मध्यम वर्ग, गरीब व झुग्गी बस्ती के लोगों के लिए फेंका सियासी पासामास्टर प्लान 2041 पर होगा काम, संभावित दो करोड़ की आबादी की जरूरतों के हिसाब से होगा विकास------------------75 लाख लोगों को लैंड पूलिंग पॉलिसी से होगा फायदा10 लाख परिवार जो झुग्गी में रहते हैं, उन्हें पक्के मकान मिलेंगेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। निगम चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मध्यम वर्ग, गरीबों व झुग्गी बस्ती वालों के लिए बड़ा सियासी पासा फेंका है। उनका कहना है कि भाजपा अगर एमसीडी में फिर से जीतेगी तो मास्टर प्लान 2041 पर तेजी से काम होगा। इसमें लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत करीब 75 लाख लोगों को फायदा होगा। वहीं, प्रधानमंत्री उदय योजना से दिल्ली की अवैध कॉलोनियां अधिकृत होंगी। इससे करीब 50 लाख लोग फायदे में रहेंगे। जहां झुग्गी, वहां मकान योजना से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 10 लाख परिवारों को पक्के मकान दिए जाएंगे। इससे अगली जनगणना में दिल्ली की संभावित दो करोड़ की आबादी को घर मिलेगा।केंद्रीय मंत्री बुधवार को मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रिहायशी इलाकों के कायाकल्प का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि एमसीडी की सत्ता हासिल होने पर दिल्ली के गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए भाजपा मास्टर प्लान 2041 लाएगी। इसमें फ्लोर एरिया रेश्यो (एफएआर) दो गुना होगा। आवास के साथ पार्किंग सुविधा भी बेहतर होगी। लैंड पूलिंग पॉलिसी, प्रधानमंत्री उदय समेत जहां झुग्गी वहीं मकान योजना से हर दिल्लीवासी को आवास मुहैया कराया जाएगा। लैंड पूलिंग की समस्या खत्म खत्म करने के लिए भाजपा संसद में जल्द ही विधेयक भी लाएगी। पुरी ने बताया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने ईडब्ल्यूएस के करीब तीन हजार फ्लैट लोगों को दिए। इसी तरह के फ्लैट जेलरवाला बाग में बनेंगे। अनधिकृत कालोनियों को भी अधिकृत किया जाएगा। मोदी सरकार गरीब एवं मध्यम वर्ग की आवास की समस्याओं का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मकान दिया जाएगा।---मास्टर प्लान 2041 से भविष्य की पूरी होगी जरूरतपुरी ने बताया कि 1970-80 के दशक के दौरान डीडीए और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट छोटे थे। पार्किंग का भी उचित इंतजाम नहीं था। परिवार बढ़ने से अब लोगों का पार्किंग व कमरे की परेशानी हो रही है, इसीलिए मास्टर प्लान 2041 से मध्यम वर्ग को राहत दिलाई जाएगी। एमसीडी चुनाव जीतने पर भाजपा पुनर्विकास की नई परिभाषा लिखेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:44 IST
Noida News: निगम चुनाव में भाजपा जीती तो रिहायशी काॅलोनियों का होगा कायाकल्प #IfBJPWinsInCorporationElections #ResidentialColoniesWillBeRejuvenated #SubahSamachar