Chamoli News: पांडुकेश्वर में बीआरओ का रेस्टोरेंट बना तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन
फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीज्योतिर्मठ। पांडुकेश्वर के ग्रामीणों ने कहा कि यदि बीआरओ पांडुकेश्वर में रेस्टोरेंट का पुनर्निर्माण करता है तो ग्रामीण आंदोलन शुरू कर देंगे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि बीआरओ यहां बस अड्डे की जमीन पर अतिक्रमण कर इस रेस्टोरेंट का निर्माण करवा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पांडुकेश्वर में ग्रामीणों की भूमि बस अड्डे के लिए अधिग्रहित की गई थी लेकिन पिछले साल बीआरओ ने यहां पर रेस्टोरेंट बना दिया। ग्रामीणों को गुमराह किया गया कि यहां कैंटीन बनाई जा रही है जिसमें लोगों को सस्ता राशन व मेडिकल की सुविधा मिलेगी। मगर यहां रेस्टोरेंट बनाया गया। बीते दिनों बर्फबारी में रेस्टोरेंट ध्वस्त हो गया। अब इसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यात्राकाल में पंजीकरण केंद्र होने के चलते पार्किंग न होने से सड़क पर ही वाहनों की कतार लग जाती है। बस अड्डे पर रेस्टोरेंट बनने के कारण टैक्सी, बस व अन्य वाहनों को सड़क पर ही खड़े करने पड़ते हैं। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान/प्रशासक बबीता पंवार, जसवीर मेहता, कल्याण सिंह भंडारी, परमजीत भंडारी, हरेंद्र भंडारी, जगदीश पंवार, उत्तम मेहता आदि लोग मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:42 IST
Chamoli News: पांडुकेश्वर में बीआरओ का रेस्टोरेंट बना तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन #IfBRO'sRestaurantIsBuiltInPandukeshwar #VillagersWillProtest #SubahSamachar