UP: सार्वजनिक स्थल पर पालतू कुत्ता छोड़ा तो देना होगा पांच हजार रुपये जुर्माना, कूड़ा फेंकने पर भी कार्रवाई

बरेली में सार्वजनिक स्थलों पर पालतू पशु को छोड़ने पर पांच हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ सकता है। अभी यह रकम 200 रुपये प्रतिदिन है। नगर निगम सदन की मुहर लगते ही यह जुर्माना 25 गुना तक बढ़ जाएगा। बरातघरों के बाहर कूड़ा फेंकने पर जुर्माना दो हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिदिन करने का प्रस्ताव है। अन्य सावर्जनिक स्थलों पर कूड़ा आदि फेंकने पर भी जुर्माने की दरें बढ़ाई जाएंगी। सड़क किनारे, आम रास्ते पर दुकानों के सामने स्थित सार्वजनिक जमीन पर निर्माण सामग्री रखकर बेचने पर 20,000 हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माने का प्रस्ताव है। प्रतिष्ठान पर डस्टबिन नहीं रखने पर पहली बार पांच सौ, दूसरी बार 15 सौ रुपये जुर्माना देना होगा। यह भी पढ़ें-UP News:बुकिंग खुलते ही फुल हो रहीं नियमित ट्रेनें, त्योहारों पर विशेष गाड़ियों में देना होगा अधिक किराया सार्वजनिक स्थल पर थूका तो 500 रुपये देना पड़ेगा। सड़क किनारे जनरेटर रखने पर उसकी क्षमतानुसार 10-30 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सदन की मुहर लगते ही नई दरें प्रभावी हो जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सार्वजनिक स्थल पर पालतू कुत्ता छोड़ा तो देना होगा पांच हजार रुपये जुर्माना, कूड़ा फेंकने पर भी कार्रवाई #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NagarNigamBareilly #StrayDogs #Garbage #BareillyCity #SubahSamachar