Himachal: एक भी कलपुर्जा कंडम हुआ तो नहीं उड़ पाएगा विमान, विशेषज्ञों ने तैयार की तकनीक

अब विमानों में इस्तेमाल होने वाले कंडम और नकली कलपुर्जों को पकड़ पाना आसान होगा। एक भी कलपुर्जा कंडम हुआ तो विमान उड़ ही नहीं पाएगा। ब्लाॅक चेन और हायपर लेजर विधि से कंडम और नकली कलपुर्जे का अलर्ट सीधा रेगुलेटरी बॉडी सहित संबंधित एजेंसी को मिलेगा। इतना ही नहीं, कॉकपिट में पायलट को कंडम कलपुर्जे का अलर्ट रेड फ्लैग के रूप में दिखेगा। इससे कंडम और नकली कलपुर्जों की वजह से होने वाले विमान हादसे रुकेंगे। एनआईटी हमीरपुर, भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई और ओमान के मिडिल ईस्ट कॉलेज मस्कट के विशेषज्ञों ने यह तकनीक ईजाद की है। इस आविष्कार को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय और आस्ट्रेलियन सरकार के विशेषज्ञों से मंजूरी मिल गई है। वर्ष 2018-2019 में एक विमान निर्माता कंपनी के विभिन्न एयरलाइन के जहाज क्रैश हुए थे। लॉयन एयर फ्लाइट और इथोपियन एयरलाइन की फ्लाइट क्रैश होने के बाद अमेरिका, कनाडा, भारत और चीन सहित कई देशों ने इस विमान निर्माता कंपनी के जहाजों को दो साल तक उड़ाने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उच्चस्तरीय जांच में यह पाया गया था कि इन विमान हादसों की वजह कंडम और नकली कलपुर्जे थे। ऐसे में विशेषज्ञों की यह खोज कंडम और नकली कलपुर्जों की पकड़ की दिशा में अहम आविष्कार माना जा रहा है। इस तकनीक से कलपुर्जों की रियल टाइम ट्रैकिंग होगी। अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक वर्ष 2022 में 42 और 2023 में 30 विमान हादसे दुनिया भर में हुए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 10:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: एक भी कलपुर्जा कंडम हुआ तो नहीं उड़ पाएगा विमान, विशेषज्ञों ने तैयार की तकनीक #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #NitHamirpur #SubahSamachar