Yamuna Nagar News: किसानों को खरीद के लिए जबरन बाध्य किया तो होगी कार्रवाई

यमुनानगर। जिले में कार्यरत कुछ उर्वरक आपूर्ति कंपनियों की ओर से उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों जैसे कीटनाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व एवं गैर-उर्वरक वस्तुओं की अनैतिक टैगिंग की शिकायतें प्राप्त होने पर डीसी पार्थ गुप्ता ने बड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी किसानों को जबरन अतिरिक्त उत्पादों की खरीद के लिए बाध्य नहीं कर सकता। यदि इस बारे में पता चला तो वे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। डीसी ने तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार के उत्पाद की टैगिंग, बंडलिंग या अनिवार्य खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे उर्वरकों की बिक्री स्वतंत्र रूप से व बिना किसी शर्त करें। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस का निलंबन या निरस्तीकरण (फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 के अंतर्गत), कानूनी कार्रवाई (आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955) के अंतर्गत किया जाएगा। कंपनी व विक्रेता को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। इस संबंध में विशेष प्रवर्तन टीमें गठित कर दी गई हैं, जो नियमित तथा आकस्मिक निरीक्षण करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: किसानों को खरीद के लिए जबरन बाध्य किया तो होगी कार्रवाई #IfFarmersAreForcedToBuy #ActionWillBeTaken #SubahSamachar