Varanasi: देवी-देवताओं को किसी दूसरे रूप में दर्शाया तो कराएंगे मुकदमा, मंदिरों के बाहर लगाए चेतावनी पोस्टर

राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन की ओर से वाराणसी, पड़ाव, मुगलसराय क्षेत्रों के मंदिरों की दीवारों पर चेतावनी पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि अगर हिंदू देवी-देवताओं को किसी दूसरे रूप में दर्शाया गया तो पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। पोस्टर चस्पा कर मंदिर की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की अपील की गई है। दल के प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि, अमित उपाध्याय व हिमांशु चौधरी ने कहा कि यह देश साधु संतों का है। मंदिरों की मर्यादा बनाए रखें और धार्मिक अपराध करने से बचें। धार्मिक भावनाएं आहत की गईं तो कानूनी कार्रवाई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: देवी-देवताओं को किसी दूसरे रूप में दर्शाया तो कराएंगे मुकदमा, मंदिरों के बाहर लगाए चेतावनी पोस्टर #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiHindiNews #Christams #ChristmasDay #SubahSamachar