Hamirpur (Himachal) News: बिल न भरा तो ऑनलाइन कनेक्शन काट देगा स्मार्ट बिजली मीटर
खास खबरअगले माह से शुरू होगी जिला में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद, जिले में लगेंगे 2़15 लाख स्मार्ट मीटरमिलेगी रियल टाइम रीडिंग, स्मार्ट बिजली मीटर में सॉफ्टवेयर देगा सुविधानवीन ठाकुरहमीरपुर। बिजली बिल नहीं देने पर अब बिजली कनेक्शन काटने के लिए लाइनमैन को उपभोक्ता के घर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं मीटर रीडिंग के रिकाॅर्ड को दर्ज करने के लिए घर-घर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बिजली बोर्ड की ओर से लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर में सॉफ्टवेयर जोड़ा गया है। स्मार्ट मीटर अपने आप कम्युनिकेट होते हैं। सॉफ्टवेयर स्वत: ही बिजली बिल अदा नहीं करने पर कनेक्शन काट देगा। जिला में अगले माह से स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद शुरू होने वाली है। स्मार्ट मीटर लगाने का टेंडर हो चुका है। इस कार्य को जल्द ही अवार्ड किया जाएगा। कार्य अवार्ड होने के बाद स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला के करीब दो लाख 15 हजार बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही स्मार्ट मीटर की सुविधा मिलेगी। इन स्मार्ट मीटर में रियल टाइम रीडिंग की सुविधा दी गई है। उपभोक्ता किसी भी समय खर्च हुई बिजली की जानकारी अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा के शुरू होने से घर-घर बिजली रीडिंग के लिये जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए मट्टन सिद्ध में एक डेटा सेंटर तैयार किया जाएगा। यहां पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिसमें सभी उपभोक्ताओं की जानकारी उपलब्ध होगी। सॉफ्टवेयर को डेटा सेंटर से जोड़ा जाएगा, जिससे बिजली बिल नहीं देने पर स्वत: ही बिजली कनेक्शन कट जाएगा। शिमला और धर्मशाला के बाद अब जिला में भी स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू होगी।कोट-जिला में स्मार्ट मीटर अगले माह से लगाने की तैयारी है। कार्य को अवार्ड किया जाना शेष है। स्मार्ट मीटर अपने आप कम्युनिकेट करते हैं। मट्टनसिद्ध में डेटा सेंटर तैयार किया जाना प्रस्तावित है। इस डेटा सेंटर में बड़ी स्क्रीन लगाई जानी है जिसमें सभी उपभोक्ताओं की जानकारी उपलब्ध होगी। एक सॉफ्टवेयर भी जोड़ा जाएगा, जिससे बिल नहीं देने पर स्वत: ही बिजली कनेक्शन कट जाएगा।-आशीष कपूर, एसई, बिजली बोर्ड हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 19:48 IST
Hamirpur (Himachal) News: बिल न भरा तो ऑनलाइन कनेक्शन काट देगा स्मार्ट बिजली मीटर #IfTheBillIsNotPaid #TheSmartElectricityMeterWillDisconnectTheConnectionOnline #SubahSamachar