मांगें पूरी नहीं हुई तो कल से वेदव्यासपुरी में धरने पर बैठेंगे किसान
मेरठ। वर्ष 2015 में मेरठ विकास प्राधिकरण एवं किसानों के बीच हुए समझौते के अनुसार बढ़े प्रतिकर सहित अन्य मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार से वेदव्यासपुरी योजना के किसान मेरठ मंडपम स्थल पर धरना प्रर्दशन करेंगे। रविवार को वेदव्यासपुरी योजना के दर्जनों किसानों द्वारा पूठा गांव में बिन्नी बसूटा के आवास पर बैठक आयोजित की गई। किसान नेता सुभाष प्रधान ने बताया कि वर्ष 2015 में मेरठ विकास प्राधिकरण और वेदव्यासपुरी योजना के किसानों के बीच हुए समझौते में लंबित मुद्दों निस्तारण करने की बात तय हुई थी। लेकिन आज तक उनका निस्तारण नहीं हुआ। बैठक में मौजूद पूठा, मलियाना, घाट, डुंगरावली और कुंडा गांव के किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि प्राधिकरण द्वारा किसानों की जायज मांगों का समाधान जल्द नहीं किया गया तो किसान मंगलवार से वेदव्यासपुरी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मेरठ मंडपम स्थल पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मंगत सिंह, अनिल चौधरी, बिन्नी बसूटा, शशि गुर्जर, हरिप्रकाश सिंह, चरणदास सिंह, रूपचंद सिंह, धर्मी सिंह, उदय चौधरी, सतवीरं सिंह, रामकिशन आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:31 IST
मांगें पूरी नहीं हुई तो कल से वेदव्यासपुरी में धरने पर बैठेंगे किसान #IfTheDemandsAreNotMet #FarmersWillSitOnDharnaInVedvyaspuriFromTomorrow #SubahSamachar