Chamba News: 15 दिन में बिजली बिल जमा नहीं करवाया तो कटेंगे कनेक्शन

बोर्ड के सिहुंता उममंडल में बिल जमा न करवाने पर 410 उपभोक्ताओं पर हो सकती है कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीसिहुंता (चंबा)। सिहुंता उपमंडल के तहत 410 विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटे जाएंगे। इस संदर्भ में बिजली बोर्ड की ओर आदेश जारी कर दिए हैं। उपभोक्ताओं को बोर्ड ने 15 दिन के भीतर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाने के आदेश दिए हैं। अगर उपभोक्ता इस अवधि में बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से जारी आदेशों के बाद उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बोर्ड की ओर से इस तरह के निर्देश जारी करने का मकसद उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल की बकाया राशि की वसली करना है। जानकारी के अनुसार उपमंडल के 410 उपभोक्ताओं से बिजली बोर्ड ने करीब छह लाख 55 हजार रुपये की राशि बिजली बिल के रूप में बकाया है। हालांकि, इससे पहले भी नोटिस जारी कर इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने बारे निर्देशित किया गया। मगर उपभोक्ताओं ने बोर्ड के निर्देशों की अवहेलना की है। बहरहाल, अब बोर्ड इन उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी तौर पर काटने की योजना बनाई है। इनसेटबोर्ड की ओर से 410 उपभोक्ताओं को 15 दिन के भीतर बिल जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अगर उपभोक्ता दी गई अवधि के भीतर बिजली बिल जमा नहीं करवाते हैं तो उनके कनेक्शन अस्थायी तौर काट दिए जाएंगे। राजेश कुमार, बिजली बोर्ड सिहुंता के सहायक अभियंता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: 15 दिन में बिजली बिल जमा नहीं करवाया तो कटेंगे कनेक्शन #IfTheElectricityBillIsNotDepositedWithin15DaysThenTheConnectionWillBeCut #SubahSamachar