महोत्सव जरूरी तो खर्च मंत्री और विधायक अपने खातों से करें : रामपाल
संवाद न्यूज एजेंसी अंब (ऊना)। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामपाल ने आपदा पीड़ित प्रदेश में चिंतपूर्णी महोत्सव के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। अंब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में आपदा राहत के लिए सरकार के पास पर्याप्त धन नहीं है, तब इस तरह के आयोजनों पर खर्च करना उचित नहीं है। यदि महोत्सव का आयोजन अनिवार्य ही है तो उसका सारा खर्च मंत्री और विधायक अपने निजी खातों से वहन करें। रामपाल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार अपनी जेब से पैसा लगाकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी अदायगियां नहीं कर रही। किसानों से खरीदे गए गेहूं और दूध की पेमेंट अब तक लंबित है। हंबोली में दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार को मुआवजा तक नहीं मिला, जबकि परिवार कई बार गुहार लगा चुका है। कर्मचारियों को टीए-डीए नहीं मिल रहा, मिड-डे मील के लिए धन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में महोत्सव पर खर्च करना जनता के साथ अन्याय है। रामपाल ने यह भी प्रश्न उठाया कि जिन कलाकारों को लाखों रुपये खर्च कर बुलाया जा रहा है, उन्होंने आपदा के समय प्रदेश के लिए क्या योगदान दिया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:25 IST
महोत्सव जरूरी तो खर्च मंत्री और विधायक अपने खातों से करें : रामपाल #IfTheFestivalIsNecessary #MinistersAndMLAsShouldSpendFromTheirOwnAccounts:Rampal #SubahSamachar
