चंगर क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं कीं तो करेंगे आंदोलन : भाजपा
ज्वालामुखी (कांगड़ा)। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल ज्वालामुखी और खुंडियां ने शनिवार को पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के माध्यम से एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा को चंगर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं किया गया तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन और चक्का जाम करेगी।भाजपा नेताओं और पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र और चंगर को बुरी तरह प्रभावित किया है। मझीन सब डिवीजन की अधिकतर सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। कई पंचायतों में मकान दरक गए या पूरी तरह गिर चुके हैं। प्रभावित परिवारों को प्रशासन द्वारा केवल तिरपाल उपलब्ध कराया गया है, जबकि उन्हें आर्थिक सहायता और नया घर बनाने के लिए जमीन की तत्काल जरूरत है।भाजपा ने कहा कि मझीन, सयालकड़, हटेड, फकेड़ और टिहरी पंचायतों के प्रभावित परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता और पुनर्वास मिलना चाहिए। चंगर क्षेत्र की 25 पंचायतों में बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खोला जाए, ताकि बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में कोई कठिनाई न हो। मझीन क्षेत्र में 58 क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों को नया घर बनाने में मदद तुरंत मिलनी चाहिए।भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में बेहद धीमी गति से काम कर रहे हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि मांगें एक सप्ताह में पूरी नहीं होती हैं तो पार्टी धरना-प्रदर्शन और चक्का जाम कर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर खुंडियां मंडलाध्यक्ष संजय राणा और ज्वालामुखी मंडलाध्यक्ष सरोज कुमारी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 19:26 IST
चंगर क्षेत्र की समस्याएं हल नहीं कीं तो करेंगे आंदोलन : भाजपा #KangraNews #KangraTodayNews #KangaHindiNews #SubahSamachar