Chamba News: एक महीने में दुकानें खाली न करवाईं तो होगा सामाजिक बहिष्कार

बनीखेत में प्रवासियों से दुकानें खाली करवाने के लिए सड़क पर उतरे लोगक्षेत्र की अन्य पंचायतों से भी दुकानें खाली करवाने का किया आग्रहसंवाद न्यूज एजेंसीबनीखेत (चंबा)। बनीखेत और आसपास के इलाकों से प्रवासी व्यापारियों को निकालने के लिए शनिवार को बनीखेत पंचायत, व्यापार मंडल बनीखेत यूथ क्लब के अलावा बुजुर्ग लोगों ने बाजार में बैठक की। बैठक में स्थानीय लोगों ने प्रवासी व्यापारियों को जो दुकानें दे रखी हैं, उन्हें हर दुकान पर जाकर दुकान मालिकों से इन्हें खाली करवाने का आग्रह किया। जिसमें कुछ लोगों ने दुकानें खाली करवाने की हामी भी भरी है। लोगों ने कहा कि चंबा में भी समुदाय विशेष ने स्थानीय लोगों को मारा है। इसी तरह से बनीखेत में भी इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। बनीखेत में भी ऐसी घटना आने वाले समय में घटित हो सकती है। लिहाजा, अभी से ही इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। दुकानदारों को स्पष्ट कह दिया है कि अगर एक महीने में अपनी दुकानें प्रवासियों से खाली करवा लें, अन्यथा उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। बनीखेत के लोगों ने अन्य पंचायतों को भी कहा है कि वे भी अपनी-अपनी पंचायतों से इन प्रवासी लोगों को बाहर निकालें। इस मुहिम में बनीखेत पंचायत के प्रधान अन्नू राणा, उप प्रधान और बनीखेत यूथ क्लब के प्रधान विश्वजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य पवन टंडन, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: एक महीने में दुकानें खाली न करवाईं तो होगा सामाजिक बहिष्कार #IfTheShopsAreNotVacatedWithinAMonth #ThereWillBeSocialBoycott. #SubahSamachar