Chamoli News: किसी के भी साथ भेदभाव हो तो निशुल्क लें विधिक सहायता
गोपेश्वर। इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्डस इंडिजिनियस पीपल (विश्व स्वदेशी दिवस) के उपलक्ष्य में गोपेश्वर थाना पुलिस ने घिंघराण क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस ने अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों को कानून की विशेष जानकारी दी। गोपेश्वर थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने कहा कि व्यक्ति के साथ भेदभाव हो तो निशुल्क विधिक सहायता लें। उन्होंने संविधान के तहत मिले समानता, स्वतंत्रता, शिक्षा, सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण व आर्थिक-राजनीतिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। एससी-एसटी के अधिकारों की रक्षा के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य कानूनों के बारे में बताया गया। कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि भेदभाव, शोषण, हिंसा या अन्य किसी तरह के अत्याचार का सामना कर रहा है तो वह निशुल्क विधिक सहायता व पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 का लाभ ले सकता है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 19:04 IST
Chamoli News: किसी के भी साथ भेदभाव हो तो निशुल्क लें विधिक सहायता #IfThereIsDiscriminationAgainstAnyone #TakeFreeLegalHelp #SubahSamachar