Firozabad News: 72 घंटों में सुनवाई नहीं हुई तो पालिका में होगी कामबंद हड़ताल
टूंडला। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर पालिका परिसर में 16 सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को 35वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि 72 घंटे में सुनवाई नहीं हुई तो पालिका में कामबंद हड़ताल की जाएगी । पूर्व मंत्री अनुराग मेवाती ने कहा कि पालिका में हुए भ्रष्टाचार के लिए कर्मचारी पिछले 35 दिनों से धरना दे रहे हैं, किंतु अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में धरने पर बैठे पालिका में रजिस्टर पर हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए कामबंद हड़ताल का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। चेतावनी देने वालों में रमेश कूपर, राजू मिस्त्री, मनोज सिंह, निहाल सिंह, अजयराज दीक्षित, संजय मेवाती, संजीव सिंह, गौरव राय, शशांक पचौरी, सुनील उपाध्याय, सिकंदर, बंटू कुमार, प्रदीप वाल्मीकि, प्रेमचंद्र, नरसिंह, महेंद्र कुमार, उदयभान, राजा वाल्मीकि, संतोष कुमार, सत्यभान शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 23:50 IST
Firozabad News: 72 घंटों में सुनवाई नहीं हुई तो पालिका में होगी कामबंद हड़ताल # #Strike #FirozabadNews #Tundla #MunicipalityEmployeesWarned #SubahSamachar