बेवजह चालान बंद न किए तो सड़क पर उतरेंगे : रुपिंदर
संवाद न्यूज एजेंसीऊना। युवा मोर्चा ऊना के अध्यक्ष रुपिंदर सिंह देहल ने प्रेस बयान में कहा कि जिले में खनन माफिया अपना काम धड़ल्ले से कर रहा है। पुलिस, प्रशासन मूकदर्शक की भांति इन सभी गतिविधियों पर आंखें बंद करके बैठा है। आम जनता अगर अपने घर का निजी सामान, दवाई इत्यादि लेने बाजार में आते हैं तो इनके चालान किए जा रहे हैं। आम जनता ही नहीं व्यापारी वर्ग भी त्राहि-त्राहि कर रहा है। सरकार ने खनन माफिया को पकड़ने के बजाय जनता को तंग करने व उनसे पैसा वसूलने के आदेश दे दिए हैं। अगर आम जनता को तंग करना, भारी चालान करना बंद न किया गया तो युवा मोर्चा सड़कों पर उतरेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ऊना विधानसभा की जनता से साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:30 IST
बेवजह चालान बंद न किए तो सड़क पर उतरेंगे : रुपिंदर #IfUnnecessaryChallansAreNotStoppedThenWeWillTakeToTheStreets:Rupinder #SubahSamachar