Aligarh News: पत्नी मोबाइल चलाना छोड़े, तो पति साथ रखने के लिए तैयार, कोर्ट पहुंचा मामला

अलीगढ़ के एक दंपती में स्मार्टफोन का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अलग रहने की जिद पर अड़ गए। पति ने तो यहां तक कह दिया कि पत्नी मोबाइल चलाना छोड़ेगी, तभी वह उसे साथ रखेगा। ससुराल की ओर से मिले 200 गज के प्लाट का प्रस्ताव भी उसने ठुकरा दिया। फिलहाल दोनों पक्ष परिवार न्यायालय में पहुंच गए हैं। जहां दोनों की काउंसलिंग जारी है। परिवार न्यायालय के काउंसलर योगेश सारस्वत ने बताया कि सारसौल निवासी महिला की शादी मडराक क्षेत्र के व्यक्ति से 2013 में हुई। दंपती पर एक बेटा भी है। दो वर्ष पहले दंपती में मोबाइल की वजह से विवाद शुरू हुआ और महिला पति से अलग रहने लगी। महिला ने 2020 में परिवार न्यायालय में बेटे की पढ़ाई और खुद के खर्च के लिए 35 हजार रुपये मासिक खर्चे का दावा दायर कर दिया। इस दावे के आधार पर महिला के पति को न्यायालय में बुलाया गया। जहां मोबाइल विवाद सामने आया। पति ने साफ कहा कि वह उसे साथ रखने के लिए तैयार है, मगर उसे मोबाइल चलाना छोड़ना होगा। इस पर ससुर की ओर से प्रस्ताव रखा गया कि वह विवाद खत्म कर साथ रहें, तो बदले में उसे दहेज में 200 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा। लेकिन पति ने साफ इंकार कर दिया। महिला ने भी मोबाइल चलाना बंद करने से इंकार कर दिया। वह मासिक खर्चे की जिद पर अड़ गई। अब तक न्यायालय में दोनों को आठ बार काउंसलिंग के लिए बुलाया जा चुका है। पूर्व में भी एक अजीब मामला सामने आ चुका है। अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके की महिला की ओर से कोर्ट में अर्जी दायर की थी, जिसमें महिला द्वारा पति पर शृंगार का सामान खरीदने के लिए रुपये न देने का आरोप लगाया था। इसी आरोप के आधार पर तलाक भी मांगा था। हालांकि मामले में न्यायालय काउंसलर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं, मगर दंपती अलग होने की जिद पर अड़े हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2022, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: पत्नी मोबाइल चलाना छोड़े, तो पति साथ रखने के लिए तैयार, कोर्ट पहुंचा मामला #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #WifeStopsUsingTheMobile #CourtNews #AligarhNews #SubahSamachar