वाहन चालक हो जाएं सतर्क: दिल्ली में इन गलतियों पर रद्द हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस, एक्शन मोड में पुलिस

दिल्ली में वाहन चलाते वक्त लापरवाही बरतने वाले लोगों को सावधान होने की जरूरत है। बार-बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की आदत नहीं छोड़ी तो लाइसेंस से हाथ धोना पड़ सकता है। इससे वह ताउम्र वाहन नहीं चला सकेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को एक बार फिर पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जो व्यक्ति तीन बार गंभीर श्रेणी के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है या फिर पांच या उससे अधिक बार सामान्य ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्दकर दिया जाए। परिवहन विभाग अब इसकी व्यावहारिकता की जांच कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 22:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाहन चालक हो जाएं सतर्क: दिल्ली में इन गलतियों पर रद्द हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस, एक्शन मोड में पुलिस #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiTrafficPolice #ParivahanVibhag #DelhiGovernment #SubahSamachar