Siddharthnagar News: नए साल के जश्न में अगर बहके कदम तो खाएंगे जेल की हवा

नए साल के जश्न में अगर बहके कदम तो खाएंगे जेल की हवा- नशे में बवाल न हो इसके लिए जिले की पुलिस अलर्ट- पार्क और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रहेगी नजर सिद्धार्थनगर। अगर नए साल पर जश्न मानने की सोच रहे हैं तो हुड़दंग करना भूल जाएं। जश्न में अगर बवाल हुआ तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। बवाल की आशंका को देखते हुए जनपद की पुलिस अलर्ट हो गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों के साथ ही पार्क पर भी पुलिस की नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।नये साल का जश्न लोग खूब मनाते हैं। 31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से लोग उल्लास मनाना शुरू कर देते हैं। वहीं एक जनवरी को पार्क सहित अन्य स्थलों पर लोग घूमने के लिए भी जाते हैं, लेकिन जश्न मनाने के चक्कर में लोग नशे में धुत होकर विवाद कर लेते हैं। वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं से अभद्रता भी होने की आशंका अधिक रहती है। जश्न में डूबकर कोई बवाल न करने पाए, इसके लिए पुलिस पहले से ही अलर्ट है। जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह क्षेत्र और बाजार का भ्रमण करते रहेंगे। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति कुछ करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। वहीं कपिलवस्तु और नगर स्थित बुद्धा पार्क में सुरक्षा का इंतजाम किया गया है, जिससे भीड़ के दौरान महिलाओं से कोई गलत व्यवहार न करने पाए। इसके साथ ही फायर सर्विस को भी अलर्ट मोड में रखा गया है, क्योंकि कई बार लोग पटाखा छोड़ते हैं, जिससे आग लगने की संभावना रहती है। थाने के अलावा यूपी-112, महिला थाना, एंटी रोमिया स्क्वाड एक्टिव रहेगा। इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी थानों को अलर्ट किया गया है। पार्क और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।---केक और रंगोली बनाकर करेंगे स्वागत नव वर्ष के स्वागत के लिए युवाओं ने पूरी तैयारी की है। शनिवार रात 12 बजते ही केक काटकर खुशियां मनाई जाएंगी, जबकि सजावट भी की जा रही है। युवाओं का समूह कुछ स्थानों पर डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए नजर आएगा। प्रमुख मंदिरों में भी लोग पूजा आरती करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: नए साल के जश्न में अगर बहके कदम तो खाएंगे जेल की हवा #IfYouGoAstrayInTheCelebrationOfTheNewYear #ThenYouWillEatTheAirOfJail #SubahSamachar