Tehri News: गांव में संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना दें ग्राम प्रहरी

लंबगांव/थत्यूड़। पुलिस थाने में ग्राम प्रहरियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रहरियों को गांव में फेरी लगाकर घूमने वाले बाहरी लोगों पर नजर रखने को कहा गया। बताया कि अक्सर गांव में फेरी वाले घूमते नजर आते हैं उनमें से कई मौका देखकर ग्रामीणों को ठगते हैं। इसकी सूचना पुलिस को दें। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने कहा कि गांव में बंद घरों की नियमित निगरानी जरूरी है। सभी ग्राम प्रहरियों को गांव में एकल निवासरत सीनियर सिटीजन और बंद घरों की सूची बनाकर थाने को उपलब्ध कराएं। बैठक में यातायात, शांति व्यवस्था और पुलिस सत्यापन को लेकर भी चर्चा की गई। सभी ग्राम प्रहरियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रहरी स्वयं नशे से दूर रहें। गांव और आस-पास कोई व्यक्ति नशीले पदार्थों की बिक्री करता है तो उसकी सूचना भी शीघ्र पुलिस को दें। उधर थत्यूड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव-गांव जाकर वरिष्ठ नागरिक और एक नागरिकों की कुशलक्षेम पूछ़ी। बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वह पुलिस की मदद लें। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: गांव में संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना दें ग्राम प्रहरी #IfYouSeeAnythingSuspiciousInTheVillage #InformThePolice #SubahSamachar