Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश, तमिलनाडु से मुख्य एजेंट गिरफ्तार

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट यूनिट ने एक इंटरस्टेट नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है जो भारतीय नौकरी के उम्मीदवारों के लिए नकली फ्रेंच D-टाइप वीज़ा का इंतज़ाम करता था। तमिलनाडु के नमक्कल से एक एजेंट वी. कन्नन वडामलाई (55) को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी एयरपोर्ट विचित्र वीर ने बताया कि लगातार पूछताछ के दौरान वी. कन्नन ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह परमथी में सरकार से जुड़ी एक आईटीआई चलाता है और वेलूर में “वेट्री ओवरसीज” नाम की एक विदेशी एजुकेशन कंसल्टेंसी भी चलाता है। आगे कहा कि मदुरै के सह-आरोपी एजेंट साथिक सैयद उर्फ अब्दुल हकीम की मदद से, उसने पेरिस में वेयरहाउस की नौकरियों के लिए कम से कम 16 नौकरी के उम्मीदवारों को लालच दिया। एप्लिकेंट्स का इंटरव्यू लेने के बाद नकली वीज़ा का इंतजाम किया गया। कुछ पैसे बैंक ट्रांसफर से और कुछ कैश से लिए गए। उसके साथी की तलाश जारी है। इसमें शामिल दूसरे लोगों की पहचान करने और ऐसे ही मामलों से उनके लिंक का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 05:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Airport: IGI एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश, तमिलनाडु से मुख्य एजेंट गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #DelhiIgi #DelhiIgiAirport #DelhiNewsToday #DelhiPolice #SubahSamachar