स्वास्थ्य: धूम्रपान से फेफड़ों के संक्रमण का खतरा 15 गुना ज्यादा, आईजीएमसी शिमला के अध्ययन में खुलासा

लंबे समय तक और अधिक मात्रा में धूम्रपान करने वाले लोगों में सेकेंडरी स्पॉन्टेनियस न्यूमोथोरैक्स (एसएसपी) नामक गंभीर बीमारी का खतरा सामान्य लोगों की तुलना में पंद्रह गुना ज्यादा होता है। एसएसपी एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पानी भरने से फेफड़ों की झिल्ली अचानक फट जाती है और उनमें हवा भरने लगती है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के अध्ययन में हुआ है। मरीजों की धूम्रपान की आदतों को समझने के लिए डॉक्टरों ने स्मोकिंग इंडेक्स का इस्तेमाल किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्वास्थ्य: धूम्रपान से फेफड़ों के संक्रमण का खतरा 15 गुना ज्यादा, आईजीएमसी शिमला के अध्ययन में खुलासा #CityStates #Shimla #IgmcShimlaStudy #SubahSamachar