IGNCA PG Diploma: AI से सीखें ट्रांसलेशन और मशीन लर्निंग; युवाओं के लिए शुरू हुआ तकनीकी डिप्लोमा कोर्स
IGNCA PG Diploma 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) ने युवाओं के लिए एक आधुनिक कोर्स शुरू किया है। यह पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन एंड मशीन लर्निंग (पीजीडीटीएमएल) कोर्स एआई पर आधारित है। इसका उद्देश्य युवाओं को तकनीक की मदद से अनुवाद की नई विधाओं से परिचित कराना है। क्या है इस कोर्स की खास बात खास बात यह है कि यह कोर्स पारंपरिक विश्वविद्यालयों में नहीं पढ़ाया जाता। अधिकतर विश्वविद्यालयों में अनुवाद केवल थ्योरी के माध्यम से सिखाया जाता है, जिससे छात्रों में व्यवहारिक ज्ञान की कमी रह जाती है। वहीं आईजीएनसीए का यह कोर्स 40 प्रतिशत थ्योरी और 60 प्रतिशत प्रैक्टिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिससे छात्र न केवल अनुवाद करना सीखेंगे, बल्कि एआई की मदद से उसकी सटीकता जांचने की क्षमता भी विकसित करेंगे। तकनीक के साथ भाषा सीखने का अवसर आईजीएनसीए के कलानिधि एवं शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अरुण कुमार भारद्वाज ने बताया कि कोर्स के जरिए यह भी सिखाया जाएगा कि एआई द्वारा किया गया अनुवाद कहां गलत हो सकता है और उसे कैसे सुधारा जाए। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि आईजीएनसीए हर साल कई पार्ट-टाइम कोर्स शुरू करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 08:02 IST
IGNCA PG Diploma: AI से सीखें ट्रांसलेशन और मशीन लर्निंग; युवाओं के लिए शुरू हुआ तकनीकी डिप्लोमा कोर्स #Education #National #IgncaPgDiploma2025 #SubahSamachar