Kotdwar News: आईएचएमएस, पीजी कॉलेज, नवयुग और डेफोडिल्स स्कूल बने वॉलीबाल चैंपियन
आईएचएमएस कोटद्वार की ओर से हुई लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिताकोटद्वार। आईएचएमएस की ओर से आयोजित लॉट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी स्मृति अंतर महाविद्यालयी और अंतर विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में आईएचएमएस, पीजी काॅलेज कोटद्वार, नवयुग स्कूल और डेफोडिल्स स्कूल विजयी रहे।बलभद्रपुर स्थित मैदान पर वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच स्कूल स्तर के बालिका वर्ग में नवयुग स्कूल और डेफोडिल्स स्कूल के बीच हुआ। नवयुग स्कूल की टीम ने डेफोडिल्स स्कूल को पराजित कर फाइनल जीता। बालक वर्ग में डोफोडिल्स स्कूल ने बलूनी स्कूल को प्रतियोगिता हराया।महाविद्यालय स्तर के बालिका वर्ग में बीजीयू और पीजी कॉलेज कोटद्वार के बीच फाइनल मैच खेला गया। पीजी काॅलेज कोटद्वार ने एकतरफा मैच में बीजीयू को हराकर फाइनल जीता। बालक वर्ग में आईएचएमएस ने पीजी कॉलेज कोटद्वार को हराया।बालिका वर्ग में इशिका और ईना को बेस्ट स्पाइकर, अनामिका और ईशा को बेस्ट शेटर, सुहानी और शिवानी को बेस्ट डिफेंडर, नवनी और इशिता नेगी को बेस्ट सर्वर का खिताब दिया गया। बालक वर्ग में शिव प्रजापति और राहुल को बेस्ट स्पाइकर, देवांश और मयंक को बेस्ट शेटर, जॉन और दिव्यांशु को बेस्ट डिफेंडर, अक्षित भट्ट और अंकित को बेस्ट सर्वर, शिव प्रजापति और प्रियांशु को मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर का खिताब देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:05 IST
Kotdwar News: आईएचएमएस, पीजी कॉलेज, नवयुग और डेफोडिल्स स्कूल बने वॉलीबाल चैंपियन #IHMS #PGCollege #NavyugAndDaffodilsSchoolBecameVolleyballChampions #SubahSamachar