IIA Varanasi: पर्यटन को मिले उद्योग का दर्जा तो आर्थिक उड़ान को लगेंगे पंख, उद्योगपतियों ने बैठक में की चर्चा
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की कार्यकारिणी की बैठक मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में हुई। बैठक में प्रमुख उद्योगपतियों ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की मांग की। शुरुआत में उद्यमियों ने भारत की महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। अध्यक्षता करते हुए आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरकेचौधरी ने कहा कि भले ही सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को एमएसएमई के अंतर्गत मान्यता दी है, लेकिन इसे अभी तक उद्योग का दर्जा नहीं दिया गया है। इससे क्षेत्र को सरकारी योजनाओं और औद्योगिक नीतियों का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन भारत की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा स्तंभ बन सकता है, यदि इसे उद्योग के रूप में मान्यता दी जाए। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजेश भाटिया ने बताया कि आईआईए की ओर से 18-19 दिसंबर को बनारस में इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इस मेगा एक्सपो में देश-विदेश के होटल उद्योग से जुड़े अनेक निर्माता, आपूर्तिकर्ता और निवेशक भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन वाराणसी और प्रदेश की जीडीपी वृद्धि में सहायक होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 23:25 IST
IIA Varanasi: पर्यटन को मिले उद्योग का दर्जा तो आर्थिक उड़ान को लगेंगे पंख, उद्योगपतियों ने बैठक में की चर्चा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
