IIMC: आईआईएमसी के पहले सांस्कृतिक उत्सव मीडिया वर्व 2025 का आगाज कल, कई रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी
भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) का पहला सांस्कृतिक उत्सव मीडिया वर्व का आगाज गुरुवार से होगा। कार्यक्रम की थीम स्क्रीन से परे: कहानी कहने का व्यवसाय रहेगी। इसे देशभर से 40 शीर्ष स्कोरिंग छात्रों के अग्रणी बैच की ओर से संचालित किया जाता है। इस दिन फिल्म निर्माण, एड-मैड, ओपन माइक, मीडिया क्विज, वाद-विवाद और ऑनलाइन फोटोग्राफी सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 60,000 रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि होगी। जेएनयू स्थित आईआईएमसी कैंपस में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का अमर उजाला नॉलेज पार्टनर है। कार्यक्रम का समापन प्रो. डॉ. सुरभि दहिया की ओर से संचालित एक सूचनात्मक पैनल चर्चा के साथ होगा, जिसका विषय कहानी कहने का व्यवसाय: भारत से स्केलेबल मीडिया वेंचर्स का निर्माण होगा। इसमें उद्योग के प्रतिष्ठित पेशेवरों का एक पैनल शामिल होगा। आयोजकों का कहना है कि इसमें खासतौर से फिक्की एवीजीसी के अध्यक्ष आशीष एस कुलकर्णी, प्रसिद्ध पॉडकास्टर और एंकर ऋचा अनिरुद्ध, आईआईएमसी के रजिस्ट्रार डॉ. निमिश रुस्तोगी, बिजनेस वर्ल्ड के संपादक रूहेल आमीन और जेनो इंडिया के एमडी अभिषेक गुलयानी। बिजनेस वर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के अध्यक्ष और प्रधान संपादक डॉ. अनुराग बत्रा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 16, 2025, 07:51 IST
IIMC: आईआईएमसी के पहले सांस्कृतिक उत्सव मीडिया वर्व 2025 का आगाज कल, कई रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी #CityStates #DelhiNcr #Iimc #CulturalFestMediaVerve2025 #SubahSamachar