IIT BHU: 16 अक्टूबर को 14वां दीक्षांत, मेडलिस्ट की सूची हो रही तैयार; 2000 छात्रों को मिलेंगी उपाधियां
IIT BHU: आईआईटी बीएचयू का 14वां दीक्षांत समारोह 16 अक्तूबर को आयोजित किया गया है। मेडलिस्ट और उपाधि धारकों की सूची तैयार की जा रही है। इसबार अनुमान है कि करीब 2000 छात्रों को उपाधियां और 120 से ज्यादा मेडल दिए जाएंगे। 21 अगस्त को हुई बैठक में दीक्षांत की तिथि तय की गई थी। वहीं, मुख्य अतिथि का नाम अभी तक तय नहीं हो सका है। बीटेक, एमटेक, आईडीडी, एमफार्मा, एमएससी और बीआर्क के छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधियों से नवाजा जाएगा। 2025 में उत्तीर्ण छात्र अब 16 अक्तूबर को दीक्षांत समारोह में आने की तैयारियां कर रहे हैं। पिछले प्लेसमेंट के तहत सभी नौकरीपेशा हो गए हैं। पिछली बार संस्थान के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान थे। इसमें काॅलेज के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 10:07 IST
IIT BHU: 16 अक्टूबर को 14वां दीक्षांत, मेडलिस्ट की सूची हो रही तैयार; 2000 छात्रों को मिलेंगी उपाधियां #CityStates #Varanasi #IitBhu #Convocation #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar