IIT BHU: 62 टाॅपर्स को 123 मेडल और 1995 को डिग्रियां दी जाएंगी, इन टॉपरों को मिलेंगे 169100 रुपये कैश प्राइज
IIT BHU: बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के मंच पर सुबह 10 बजे से आईआईटी बीएचयू के 14वें दीक्षांत समारोह में 62 टेक्नोक्रेट्स को 123 मेडल दिए जाएंगे। इनमें से 14 मेधावियों को अकेले ही कुल 53 मेडल से नवाजा जाएगा। आईआईटी के इन 62 टॉपर्स में 21 छात्राएं हैं। सबसे ज्यादा 14 मेडल और 17 प्राइज जीतने वाली केमिकल इंजीनियरिंग, संस्थान टॉपर और प्रेसीडेंट मेडल विनर अनन्या सिंह को एनी बेसेंट प्राइज के साथ भागवत गीता की प्रति भी मंच से दी जाएगी। इसके साथ ही कुल 169100 रुपये के कैश प्राइज भी दिए जाएंगे। कुल 1995 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार और विशिष्ट अतिथि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन मंच पर निदेशक प्रो. अमित पात्रा के साथ विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 23:55 IST
IIT BHU: 62 टाॅपर्स को 123 मेडल और 1995 को डिग्रियां दी जाएंगी, इन टॉपरों को मिलेंगे 169100 रुपये कैश प्राइज #CityStates #Varanasi #IitBhu #Convocation #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar