IIT BHU: भविष्य की 12 तकनीक पर रिसर्च के लिए दिए पांच करोड़, 136 आवेदन; 22 स्टार्टअप्स का चयन
BHU University Varanasi: आईआईटी बीएचयू ने 12 स्टार्टअप के रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इसमें ड्रोन, एनर्जी सहित भविष्य की तकनीक पर नए काम किए जाएंगे। आईआईटी द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप इन्क्यूबेशन कार्यक्रम के तहत देश भर आए 136 आवेदनों में से 22 स्टार्टअप्स का चयन किया गया। फिर संस्थान के आई-डीएपीटी वेबसाइट पर 21 स्टार्टअप को कॉल फॉर रिसर्च प्रपोजल जारी कर 12 रिसर्च प्रोजेक्ट को चुना गया। इन चयनित स्टार्टअप्स और उनकी शोध परियोजनाओं को मिलाकर कुल लगभग पांच करोड़ की अनुदान राशि जारी की जाएगी। हब के परियोजना निदेशक प्रो. आरएस सिंह ने बताया कि जुलाई 2025 में स्टार्टअप इन्क्यूबेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इनोवेटर्स और रिसर्चर कॉल फॉर रिसर्च प्रपोजल और चाणक्य फेलोशिप के तहत आवेदन करना जारी रख सकते हैं। इसके अलावा 12 नवंबर को शुरू किए गए स्टार्टअप इन्क्यूबेशन कार्यक्रम के नए कोहोर्ट में हर योग्य स्टार्टअप को एक करोड़ तक की वित्तीय सहायता की सीमा बढ़ाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:26 IST
IIT BHU: भविष्य की 12 तकनीक पर रिसर्च के लिए दिए पांच करोड़, 136 आवेदन; 22 स्टार्टअप्स का चयन #CityStates #Varanasi #IitBhu #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar
