IIT JAM Admit Card: अभी नहीं जारी होंगे आईआईटी जैम परीक्षा के प्रवेश-पत्र, इस दिन तक टाली गई प्रक्रिया
IIT JAM Admit Card 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी की ओर से शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थानों के स्नातकोतर डिग्री कार्यक्रमों में दाखिलों के लिए जैम (IIT JAM 2023) यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश- पत्र जारी करने की प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है। फिलहाल,जैम परीक्षा केएडमिट कार्ड रिलीज की तारीख को स्थगित कर दिया गयाहै। आईआईटी, गुवाहाटी की ओर से आयोजित जैम परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार अब 14 जनवरी, 2023 से आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 17:41 IST
IIT JAM Admit Card: अभी नहीं जारी होंगे आईआईटी जैम परीक्षा के प्रवेश-पत्र, इस दिन तक टाली गई प्रक्रिया #Education #National #IitGuwahati #IitJam2023 #IitJam #Jam2023 #JointAdmissionTestForMasters #SubahSamachar